पथरिया – विकासखण्ड पथरिया के ग्राम पुछेली में मंगलवार की दोपहर एक और मृत चीतल का शव मिला । खबर फैलने पर शासन प्रशासन के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ने लगा।
मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 01 बजे के करीब ग्राम पुछेली के मझरेटा खार में ग्रामीणों ने एक मृत चीतल का शव देखा और इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियो को दी । वन विभाग के एसडीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया किसी कठोर चीज़ से टकराने के कारण पड़ता है। मृत चीतल 1 वर्ष का होना बताया गया।
वन परिक्षेत्र पथरिया में वन्य प्राणियो के मौत का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो चुका है ,जो दर्जनों चीतल के मौत को अंजाम देता है। गर्मी के शुरुवात से पहले ही पथरिया वन परिक्षेत्र में निवासरत चीतल कभी असामाजिक तत्वों के शौक का शिकार बन जाते हैं तो कभी आवारा कुत्ते इन पर कहर बन कर टूट पड़ते है।
। चीतल के सिर में अत्यधिक चोटे आई थी जिससे उसने अपने प्राण त्याग दिए। वन विभाग द्वारा मृत चीतल को पथरिया लाया गया जहा पीएम किया गया ।
गर्मी के दिनों में बढ़ जाते है मामले –
विदित हो कि पथरिया वन परिक्षेत्र में वन्य प्राणियो के लिए सुरक्षित भूमि और संसाधनों की कमी है। इस क्षेत्र में रहने वाले चीतल गर्मी के दिनों में पानी की तलाश में अपने झुंड से भटक जाते है और अपनी प्यास बुझाने गाँव के नदी नालों की ओर रुख करते है । जहाँ के असामाजिक लोग अथवा गाँव के आवारा कुत्तों की नज़र उन पर पड़ जाती है और चीतल उनका शिकार बन जाता है। बताते चले कि यह घटना पहली बार घटित नही हुई है। तीन चार साल पहले से क्षेत्र में ऐसी घटनाएं होती आ रही है और प्रतिवर्ष दर्जनों चीतल समेत अनेको वन्य प्राणी हमले अथवा प्यास की वजह से अपनी जान गवा बैठते है। इस साल फिर गर्मी की शुरुआत से पहले ही वन्य प्राणियो का गाँव की ओर आना और जान गवाना शुरू हो चुका है । गर्मी के दिनों तक अपने प्राण त्यागने वाले चीतलों की संख्या दर्जनों पार पहुँच जाएगी।
डियर पार्क की हो रही मांग –
मंगलवार को चीतल की मौत के बाद एक बार फिर डियर पार्क को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश पनपने लगा है। क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य एवं कैम्पा सदस्य वशिउल्ला खान ने बताया कि क्षेत्र में डियर पार्क के निर्माण को लेकर बहुत सारी प्रक्रियाए पूरी कर ली गई है । इसके संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के वन मंत्री मोहम्मद अकबर से भी मुलाकात कर चर्चा की जा चुकी है,जिसपे उन्होंने अपनी सहमति भी जताई है। इस पार्क निर्माण में आने वाले जमीन के मालिक भी सरकार द्वारा दिये जाने वाला मुआवजा लेकर अपनी अपनी जमीन देने को तैयार है। लेकिन अब तक डियर पार्क ना बन पाना खेद का विषय है ।
एसडीओ वन विभाग मुंगेली- मनविंदर कुमार
आज लगभग 12 बजे एक चीतल की मौत हो गई है प्रथम दृष्टिया चीतल की मौत खेत के फेंसिंग खंबे से टकराने से हुई लगता है।