धोखाधड़ी से खाते से रकम पार करने का मामला सामने आया है। पारिजात एक्सटेंशन नेहरू नगर में रहने वाले शशिकांत मिश्रा नाल्को वॉटर इंडिया लिमिटेड कंपनी में कार्यरत है। 16 जनवरी 2022 को राहुल नाम के व्यक्ति ने उन्हें होटल मेरियट में आमंत्रित किया था, जहां हॉलिडे पैकेज के ऑफर के साथ किसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। अपनी पत्नी के साथ वहां पहुंचे श्रीकांत मिश्रा की मुलाकात ग्रैंड शेरेटन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी इसरार अहमद और अभिषेक तोमर से हुई। दोनों ने उन्हें हॉलीडे का आकर्षक स्कीम समझाया। इसी दौरान उन्होंने शशिकांत मिश्रा के क्रेडिट कार्ड का लिमिट जानना चाहा। उन्होंने ईएमआई से पेमेंट लेने की बात कहते हुए क्रेडिट कार्ड का बैलेंस जांचने के नाम पर शशिकांत मिश्रा से ओटीपी हासिल कर ली और फिर उनके कार्ड से ₹60,000 ट्रांसफर कर लिए ।
इस मामले में घर पर चर्चा कर अपना फैसला सुनाने की बात कहकर शशिकांत मिश्रा निश्चिंत होकर शशीकांत घर लौट आए। जहां रात 8:30 बजे उन्हें मैसेज नजर आया जिसमें क्रेडिट कार्ड से ₹60,000 ट्रांसफर होने की जानकारी थी।
उन्होंने तुरंत इसरार अहमद और अभिषेक तोमर के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया, जिन्होंने बताया कि वे बिलासपुर से निकल चुके हैं और कंपनी से बात कराने की बात कह कर उन्होंने मामले को टाल दिया। तब से शशिकांत मिश्रा विविध प्रयासों के माध्यम से रकम हासिल करने की कोशिश करते रहे। इस दौरान क्रेडिट कार्ड की रकम पर उन्हें ₹15000 ब्याज तक चुकाना पड़ गया ।कई मर्तबा इसरार अहमद और अभिषेक तोमर के फोन नंबर पर कॉल भी किया लेकिन उन्होंने बाद में फोन उठाना ही बंद कर दिया। इस मामले में जब होटल से उन व्यक्तियों के बारे में जानना चाहा तो उन्होंने भी पल्ला झाड़ते हुए किसी तरह की जानकारी देने से इनकार कर दिया।
शशिकांत मिश्रा ने उनके कथित ऑफिस पहुंचकर शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया, फिर भी किसी तरह की कामयाबी नहीं मिली। ग्रैंड शेरेटन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का दफ्तर लाजपत नगर दिल्ली में है । प्रार्थी ने दोनों आरोपियों के फोन नंबर भी पुलिस को उपलब्ध कराया हैं । शशिकांत मिश्रा को आकर्षक हॉलिडे पैकेज देने के नाम पर धोखा देते हुए उनकी जानकारी के बिना उनके क्रेडिट कार्ड से रकम उड़ा ली । शशिकांत मिश्रा कहते हैं कि इस तरह के आयोजन अक्सर शहर के अलग-अलग होटल में होते रहते हैं, जहां बाकायदा लोगों को कॉल कर आमंत्रित किया जाता है, लेकिन जब ऐसे लोग धोखाधड़ी करते हैं तब इनके कार्यक्रम आयोजित करने वाले होटल अनभिज्ञता जाहिर कर देते हैं। पुलिस भी ऐसे मामलों में ज्यादा कुछ इच्छाशक्ति नहीं दर्शाती है। इससे पहले अपनी शिकायत दर्ज कराने के बाद किसी तरह की कार्यवाही ना होने पर अब शशिकांत मिश्रा ने सिविल लाइन थाने में आरोपी इसरार अहमद और अभिषेक तोमर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध कराया है। पुलिस अगर चाहे तो इन आरोपियों की आसानी से धरपकड़ हो सकती है, क्योंकि उनके मोबाइल नंबर आज भी एक्टिव है और वे हर दिन नया शिकार खोज रहे हैं।