

निजात अभियान के तहत कोटा पुलिस ने दो आरोपियों से कुल 28 लीटर महुआ शराब जप्त किया। मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने सुदन पारा कोटा में छापामार कार्यवाही की, जहां आरोपी सूरज नेताम के पास से 20 लीटर और शोभा नेताम के पास से 8 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

इसी तरह सीपत पुलिस ने भी दो अलग-अलग प्रकरण में कुल 60 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया, जिसकी कीमत ₹26000 है। इस मामले में एक मोटरसाइकिल भी जप्त किया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम खाड़ा तरफ से एक ब्लू ब्लैक मोटरसाइकिल में कोई व्यक्ति अवैध शराब लेकर सीपत की तरफ जा रहा है। बताए गए हुलिए के अनुसार पुलिस ने आरोपी राकेश कुमार गोड़ को रोका तो उसके पास से 30 लीटर कच्ची मशुआ शराब मिला। वही गश्त के दौरान सीपत पुलिस को बाजारपारा निवासी रवि वर्मा के घर से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब मिला। पुलिस ने शराब जप्त कर आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
