
पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–19.2.22

पखांजुर–
कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा विकासखंड के बांदे से लगा पिव्ही नं.87 में 2 घर में चोरी का मामला सामने आया है बतादे की पिछले रात को क्षेत्र में सैकड़ों शादी का कार्यक्रम था लगभग सभी गांव के घरों में ताला लटका कर लोग शादी समारोह का लुप्त उठा रहे थे कि चोरों ने मौका देख कर चौका मार डाला,चोरो ने बंद घर में ताला तोड़ कर घर में घुस गया एवं अलमारी के लॉकर तोड़ कर दो घरों में जमकर चोरी की बारदात को अंजाम दिया,वही मिली जानकारी के अनुसार चोरो ने दोनों घरों से लगभग 2 लाख 57 हजार रुपए कैश एवं लाखों रुपए का जेवर लेकर फरार हो गया, शादी समारोह से घर पहुंचे ही घर वालो के होश उड़ गए,वही चोरी की बारदात की जानकारी बांदे थाना प्रभारी उमेश पटेल को दी गई बांदे पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी हैं बांदे थाना प्रभारी ने बताया जल्द से जल्द चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
