

एक दिवसीय कराते बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन कराते संघ बेमेतरा द्वारा स्वामी विवेकानंद इंडोर स्टेडियम कंतेली में सफलतापूर्वक संपन्न किया गया!
जिसके आयोजनकर्ता बेमेतरा जिले के कराते सचिव सेन्साई अजय वर्मा एवं सेको काई बिलासपुर कराते स्कूल के संचालक सेन्साई राजेश सारथी द्वारा किया गया!

उपरोक्त आयोजन कराते इंडिया ऑर्गनाइजेशन एवं सेको काई कराते इंटरनेशनल छत्तीसगढ़ के तत्वधान में किया गया! जिसमें दोनों जिलों के संयुक्त आयोजन में लगभग 150 प्रतिभागियों ने भाग लेकर परीक्षा में अपना कौशल आत्मविश्वास प्रतिभा प्रदर्शित किया! परीक्षा के मुख्य पर्यवेक्षक छत्तीसगढ़ कराते डू एसोसिएशन के कार्यकारिणी अध्यक्ष एवं सेको काई कराते छत्तीसगढ़ के प्रमुख प्रशिक्षक व पर्यवेक्षक रेन्शी बी. ब्रह्म्या नायडू एवं सहयोगी पर्यवेक्षक सीनियर कराते कोच सेन्साई देवराज धनकर एवं सेन्साई जयंत नायडू रहे !

परीक्षा में सम्मिलित कराते प्रतिभागियों के साथ बिलासपुर कराते डू एसोसिएशन के सह सचिव राजेश सारथी के सहित परीक्षा स्थल में सभी सीनियर खिलाड़ी व कोच रिया साहू,आरती साहू,सपना श्रीवास, दीपांकर मिर्जा, दीपक दास, साहिल बरघाटे आदि उपस्थित रहे! सफलपूर्वक आयोजन हेतु बिलासपुर कराते डू एसोसिएशन के सचिव एवं सीनियर प्रशिक्षक हरिशंकर साहू ने सभी कराते परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं आशीर्वाद दिया ! बिलासपुर जिले से निम्न परीक्षार्थियों ने उक्त कराते बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में भाग लिया मोहम्मद यामीन मारूफ, स्मृति कश्यप, अंकुर कौशिक, शानवी केसरवानी, नवल नंदी, अर्पित भल्ला, ईशाना गर्ग, हृदान मैत्रा, हृयान शांतिकारी, तुषार यादव, अदवित् शुक्ला, धीरज साहू, मोहम्मद रुशन, सान्वी अग्रवाल, अनुष्का दत्ता चौधरी, निरंजना एस पिल्लई, जाफ़र अली, आरना साहू, ग्रंथ वशिष्ठ, आदि पांडेय,अस्मित धकं, श्रेयांश खंडेलवाल, निवा कंवर, आर्यव साव ,सौम्या साहू, प्रखर भट्ट, अश्विका उद्देश्य, मोहम्मद अयाज खान, ज़ीनत खान, लक्ष्य पटेल, लक्षिता साहू, समीर पाटले, हिमानी सूर्यवंशी, लावण्या कुथे, कियान कुथे, मोहम्मद यूसुफ हसन, अन्या साहू, आयांश झा, रितु, पल्लवी बनिक, सानवी पांडेय, वेदिका दीक्षित, आराध्या साहू, समीक्षा सारथी, सारा श्रीवास्तव, अवी यादव, तन्मय दुबे, जयकुमार यादव, विवेक कुमार नेताम, आदि कराते खिलाड़ियों ने परीक्षा में भाग लिया !

