
मो नासीर

मंगलवार को बिलासपुर जिले के सिलपहरी स्थित सृजन स्टील प्लांट की फर्नेस भट्टी में 19 क्विंटल 97 किलो 83 ग्राम गांजा को जलाकर नष्ट किया गया। बिलासपुर जिले के कुल 148 प्रकरणों में यह गांजा पुलिस ने जप्त किया था। नियमानुसार ड्रग डिस्पोजल समिति द्वारा इस नशीले पदार्थ को जलाकर नष्ट करने का निर्णय लिया गया। गांजा नष्टी करण की कार्यवाही समिति के अध्यक्ष आईजी रतन लाल डांगी, एसएसपी पारुल माथुर, एसपी अभिषेक पल्लव , क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी और पंचों की उपस्थिति में इस गांजा को नष्ट किया गया ताकि इसका दुरुपयोग ना हो सके।

