

बिलासपुर में आगामी 30 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच रहे हैं, जिसे लेकर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बाहर से आकर रहने वाले संदेहास्पद व्यक्तियों की भी लगातार जांच की जा रही है। इसी प्रयास में तोरवा पुलिस को सूचना मिली कि देवरी खुर्द नहर पारा में एक संदिग्ध बंगलादेशी युवक किसी नाबालिग किशोरी के साथ रह रहा है। स्थानीय नेटवर्क के अलावा तोरवा पुलिस को नागपुर स्थित फ्रीडम फर्म नामक सामाजिक संस्था से भी यह जानकारी मिली थी। पुलिस ने ग्राम देवरी खुर्द स्थित ठिकाने पर दबिश दी तो वहां उन्हें हृदोय कुमार शर्मा उम्र 20 वर्ष नाम का युवक मिला जो मूलतः बांग्लादेश के जशोर का रहने वाला है। पता चला कि वह एक नाबालिग किशोरी को भी अपने साथ भगाकर ले आया था और उसके साथ कथित तौर पर विवाह कर देवरी खुर्द नहरपारा में रह रहा था। नाबालिग को भगाने और बिना वैध कागजात के भारत में रहने के आरोप में संदेही युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ पासपोर्ट अधिनियम की धारा के तहत भी कार्यवाही की जा रही है।
