मो नासीर
बिलासपुर पूरी तरह से नशे के सौदागरों की गिरफ्त में है। अब तो यहां ब्राउन शुगर भी धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। सूचना के बाद पुलिस ने ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को धर दबोचा, जिसमें मास्टरमाइंड के अलावा अन्य प्रदेशों से ड्रग लाने वाला शामिल है ।पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बनारस से बस में ब्राउन शुगर लेकर बिलासपुर लौट रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने नेहरू चौक के पास घेराबंदी कर बस से उतरे उस व्यक्ति को पकड़ा। बरनाक चौक, यादव मोहल्ला सिरगिट्टी निवासी आकाश खरे उर्फ छोटू की तलाशी में 10.5 ग्राम ब्राउन शुगर निकला। पूछताछ में उसने बताया कि वह राहुल सिंह बहेलिया के लिए काम करता है और उसी के कहने पर बनारस जाकर ब्राउन शुगर लेकर आता है। इसके बदले में उसे हर बार ₹10,000 मिलते हैं।
पुलिस ने उस राहुल सिंह का इंतजार किया और जैसे ही राहुल आकाश से मिलने पहुंचा पुलिस ने उसे भी दबोच लिया। उसकी पेंट की जेब से भी पुलिस को 10.5 ग्राम ब्राउन शुगर मिला।
पता चला कि राहुल सिंह आकाश खरे के माध्यम से उत्तर प्रदेश से ब्राउन शुगर मंगा कर बिलासपुर और आसपास उसकी सप्लाई करता था। इसके बदले में वह आकाश खरे को ₹10000 दिया करता था। इन दोनों के पास से करीब 21 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है, जिसकी कीमत करीब 63 हज़ार रुपये है। पुलिस ने बताया कि पिछले 1 महीने में बिलासपुर में 11 ग्राम एमडीएमए ,31 ग्राम ब्राउन शुगर और 39.1 किलोग्राम गांजा पुलिस ने बरामद किया है, जिसकी कीमत लाखों रुपए में है। इसे पुलिस अपनी कामयाबी बता रही है लेकिन सच्चाई यह है कि बिलासपुर जिला तेजी से ड्रग माफिया के शिकंजे में कसता जा रहा है और यहां नशा करने वालों द्वारा हर दिन तरह तरह के अपराध किए जा रहे हैं जो चिंता का विषय है।