पखांजूर से बिप्लब कुण्डू
पखांजुर-
फोर्टीफाइट चावल को लोग समझ रहे हैं प्लास्टिक चावल,कुपोषण मुक्त करने के उद्देश्य से सरकार पी डी एस चावल के साथ फोर्टीफाइट चावल मिलाकर बाट रहे हैं,प्रचार प्रसार के अभाव में ग्रामीण समझ रहे हैं प्लास्टिक चावल।जिले के कोयलीबेड़ा विकासखंड के विकासपल्ली ग्राम पंचायत में राशन दुकान से दिया गया चावल को प्लास्टिक चावल कह कर लोग डरे हुए है -इन दिनों जिले में राशन दुकान की चावल को लेकर लोगो मे एक अलग तरह की गलतफहमी उत्पन्न हुई है,पहली बार फोर्टीफाइट चावल वितरण होने से चावल की आकर को देख लोग इसे प्लास्टिक चावल कहकर राशन दुकान में वापस करने लगे है,सरकार कुपोषण दूर करने वितरण होने वाली चावल के साथ फोर्टीफाइट चावल मिला कर लोगो को वितरण किया जो आकार में अलग दिखता है,जिसे लोग प्लास्टिक चावल कह कर चावल को वापस कर रहे है,कोई कोई चावल को उपयोग नही कर रहे है इस तरह गलतफहमी से लोग जहाँ डरे हुए है
ग्रामीणों को इस तरह की चावल मिंलने से डरे हुए है लोगो का कहना है इस तरह चावल पहली बार वितरण करने से लोग डरे हुए है वही खाद्य अधिकारी से फोन से इस पर बात किया तो उनका कहना है कि ये चावल पोस्टिक है इसे डरने की कोई बात नही उन्होंने ये भी कहा कि इस तरह की चावल के बारे में लोगो को जागरूक करना जरूरी है,प्रशासन को चाहिए इस तरह चावल वितरण करने से पहले लोगो को जागरूक करना जरूरी है नही तो गलत गलतफहमी के चलते लोग इस चावल को उपयोग करने में कतरा रहे है।100 चावल के दाना के साथ एक दाना फोर्टिफाईट चावल मिलाया जाता है।