ऑपरेशन निजात के तहत नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्यवाही

सिविल लाइन पुलिस ने नशीला कफ सिरप उपलब्ध कराने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 9 जनवरी को 145 नग कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ जरहाभाटा मिनी बस्ती निवासी अमर रात्रे पकड़ाया था। उसने बताया था कि कंपनी गार्डन के पास रहने वाले शुभम अग्रवाल उर्फ रिंटू ने उसे नशे का सामान बेचने के लिए उपलब्ध कराया था, लेकिन घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया था। पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला है, जिसे मुख्य आरोपी बताया जा रहा है।

सिविल लाइन पुलिस ने एक दिन पहले ACCU की मदद से 50 नग प्रतिबंधित इंजेक्शन भी जप्त किया। निजात अभियान के तहत पुलिस को सूचना मिली थी कि तालापारा बजरंग चौक के पास रहने वाला मोहम्मद जाहिद अवैध नशीला इंजेक्शन बेच रहा है। इसके बाद पुलिस ने छापा मारकर आरोपी को 50 नग इंजेक्शन के साथ पकड़ा। आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!