राज्य सरकार की शह से गुंडाराज चलने का आरोप लगाते हुए भाजयुमो ने किया प्रदर्शन, कहा माफिया का हे राज

बिलासपुर। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार में माफियाओं का बोल बाला है, सरकार में शामिल नेताओं की शह पर चल रहा है गुण्डाराज उक्त आरोप भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेसनीत भूपेश सरकार बनी है तब से माफियाओं का राज हो गया है। प्रदेश के साथ-साथ बिलासपुर जिले में लोगो के जमीनों, मकानो, दुकानों पर कब्जा कर लोगों को शासन सत्ता का रौब दिखाते है, जिन-जिन लोगो की जमीन, मकान, दुकान पर माफियाओं ने कब्जा किया है इसके खिलाफ शिकायत भी लोगो ने की है लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही की गई, इस बात से स्पष्ट हो चुका है कि कांग्रेस के नेताओं के सह पर यह सारा खेल चल रहा है। श्री केशरवानी ने कहा कि जिस प्रकार गुण्डा गर्दी, लूटपाट, डकैती, हत्या जैसी घटनाएं आए दिन हो रही है। प्रदेश की जनता में डर सताने लगा है। अपराधी खुलेआम बेखौफ होकर घुम रहे है, माफियाओं पर आज तक कोई कार्यवाही नही की गई है।
इसका ताजा उदाहरण 2020 में एक मामला संज्ञान में आया है जिसमें राजस्व विभाग की मिली भगत से दर्रीघाट में एक व्यक्ति की जमीन का खसरा नम्बर बदलकर दूसरी जगह कर दिया है, जिसके साथ यह घटना हुई है। उसने इस विषय शिकायत दर्ज कराई तो शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की गई दोषियों के खिलाफ आज तक कोई कार्यवाही नही की गई जो घोर निंदनीय है। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पूरे दस्तावेज के साथ जमीन, मकान, दुकान पर कब्जा करने वालों के खिलाफ जिला कलेक्टर बिलासपुर एवं पुलिस अधीक्षक महोदया को ज्ञापन सौपकर दोषियों के खिलाफ शीघ्र कार्यवाही करने एवं माफियाओं पर लगाम लागई जाने की मांग की अगर कार्यवाही नही की गई तो युवा मोर्चा सड़ पर उतरकर आंदोलन करेगा।
इस मौके पर निखिल केशरवानी, दीपक सिंह, आशीष तिवारी, महर्षि बाजपेयी, मुकेश राव, नीतिन छाबड़ा, वैभव गुप्ता, अभिषेक राज, नीतिन पटेन, अभिषेक चौबे, रोशन सिंह, वैभव जायसवाल, विवेक ताम्रकार, रोहित मिश्रा, मनीष पाठक, अनुभव शुक्ला, ओंकार पटेल, आदित्य तिवारी, किशन सोनी, लक्ष्मीकांत शास्त्री, मनीष सिहारे, सुनील साहू, निखिल श्रीवास, साहिल कश्यप, देवेश कश्यप, देवेश खत्री, संस्कार सोनी, साहिल भाभा, यश गौरहा, अवि साहू, नीरज सिंह, अमित गुप्ता, शान श्रीवास्तव, कृष्णा यादव, आशुतोष श्रीवास्तव, तुषार यादव, आदित्य श्रीवास्तव, अमन ताम्रकार, रवि ठाकुर, कृष्णा सोनी, आयुष रजक, मोहन जायसवाल, सागर यादव, तुषार साव, सौर्य सराफ, अशोक राजपूत, रोहित गीदम, अखिलेश यादव, सचिन सोनी, राजवीर पति, आदित्य सोनी, राजेश बारी, गौरव साहू, जवाहर मनोज कुमार, मुस्तफा मेमन, विरेन्द्र गुप्ता, रंजीत मोहले, सचिन चौबे, सिद्धार्थ श्रीवास सहित कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!