

तारबाहर थाने से लूट के मामले में गिरफ्तार आरोपी सोमवार रात पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया। आरोपी ने चालाकी से हथकड़ी से हाथ निकाल लिया और मौका पाकर भाग निकला। थोड़ी ही देर बाद पुलिस की नजर उस पर पड़ी तो थाने में केवल हथकड़ी पड़ी हुई मिली। मुंशी और अन्य पुलिसकर्मियों ने तुरंत पीछा किया, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आया।
सूचना मिलते ही पूरी रात पुलिस उसकी तलाश में जुटी रही। मंगलवार सुबह टिकरापारा क्षेत्र में उसके दिखाई देने की खबर मिली। इस पर पुलिस की टीम वहां पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को फिर से पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार आरोपी राज कश्यप अपने एक नाबालिग साथी के साथ लूट की वारदात में शामिल था। दोनों ने सोमवार रात तारबाहर क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप के पास दयालबंद निवासी सेलून कर्मी अंकित श्रीवास से 9 हजार रुपए लूट लिए थे। अंकित पेट्रोल भरवाने के बाद जैसे ही आगे बढ़ा, दोनों ने उसे रोककर गाली-गलौज की, मारपीट की और धारदार हथियार से जांघ पर हमला कर रुपए छीन लिए।
गौरतलब है कि इसी पेट्रोल पंप क्षेत्र में 7 जून को भी लूट की वारदात हुई थी। तब दो युवकों ने पेट्रोल लेने आए युवक से कैश और चांदी की चेन लूट ली थी। पुलिस ने उस मामले में 9 जून को आरोपी राज कश्यप और उसके साथी को गिरफ्तार किया था।
फिलहाल पुलिस आरोपी से फिर से पूछताछ कर रही है और उसके नाबालिग साथी की तलाश जारी है।
