
आकाश दत्त मिश्रा

मुंगेली | 06 जनवरी 2026
अपराध नियंत्रण की दिशा में मुंगेली पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन बाज” के तहत पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी और अवैध महुआ शराब के कारोबार में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, लालपुर क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई में गांजा तस्कर भुनेश्वर साहू को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 01 किलो 902 ग्राम गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत ₹19,000 है, बरामद किया गया। साथ ही गांजा परिवहन में प्रयुक्त होंडा एसपी साइन मोटरसाइकिल (कीमत लगभग ₹70,000) को भी जब्त किया गया। जब्त गांजा एवं वाहन की कुल कीमत करीब ₹89,000 आंकी गई है। आरोपी के विरुद्ध थाना लालपुर में अपराध क्रमांक 02/2026 धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

वहीं दूसरी ओर, थाना लोरमी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झाफल मेन रोड, महाराणा प्रताप स्कूल के सामने कार्रवाई करते हुए पुलिस ने राजु सिसोदिया को अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब का परिवहन करते हुए पकड़ा। आरोपी के पास से 07 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत ₹700) तथा परिवहन में प्रयुक्त पुरानी टीवीएस मोटरसाइकिल (कीमत लगभग ₹10,000) जब्त की गई। इस मामले में कुल जब्ती की कीमत ₹10,700 बताई गई है। आरोपी के खिलाफ थाना लोरमी में अपराध क्रमांक 10/26 धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने स्पष्ट किया है कि जिले में मादक पदार्थों और अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ “ऑपरेशन बाज” अभियान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है कि ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
इस कार्रवाई को सफल बनाने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली नवनीत कौर छाबड़ा, उप पुलिस अधीक्षक पथरिया नवनीत पाटिल एवं उप पुलिस अधीक्षक हरविन्दर सिंह के मार्गदर्शन में साइबर सेल मुंगेली तथा थाना लालपुर व लोरमी की संयुक्त टीम की अहम भूमिका रही।
कार्रवाई में निरीक्षक प्रसाद सिन्हा, निरीक्षक अखिलेश वैष्णव, उपनिरीक्षक अमित गुप्ता, सहायक उपनिरीक्षक दिलीप प्रभाकर, निर्मल घोष सहित अन्य पुलिसकर्मियों का सराहनीय योगदान रहा।
मुंगेली पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से अवैध मादक पदार्थ एवं शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है।
