

बिलासपुर। थाना चकरभाठा पुलिस ने झपटमारी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से झपटकर ले जाया गया रेडमी कंपनी का मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स जप्त की गई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जनवरी 2026 को पीड़िता ने थाना चकरभाठा पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़िता ने बताया कि वह इलाज के लिए त्रिवेणी डेंटल कॉलेज, चकरभाठा गई थी। इलाज कराने के बाद वह अपने भाई की मोटरसाइकिल से वापस लौट रही थी। इसी दौरान रायपुर–बिलासपुर रोड पर डायमंड होटल के पास पीछे से आ रही एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक ने तेजी से झपट्टा मारकर उसका मोबाइल फोन छीन लिया और मौके से फरार हो गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एसीसीयू और थाना चकरभाठा की संयुक्त टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी शुरू की गई। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने रोशन श्रीवास (22 वर्ष), निवासी ग्राम खैरा जयरामनगर थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर, तथा मोहम्मद सेराज (26 वर्ष), निवासी ग्राम रामचंद्रा थाना कुरमी जिला मुजफ्फरपुर बिहार, हाल मुकाम तिफरा बिलासपुर, को हिरासत में लिया।
पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने झपटमारी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों के मेमोरण्डम कथन पर झपटकर ले जाया गया रेडमी मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त चोरी की एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल जप्त की गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया है।
इस पूरी कार्रवाई में एसीसीयू तथा थाना चकरभाठा पुलिस स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
