

बिलासपुर 24 जनवरी /राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वीं वर्षगांठ के अवसर पर द्वितीय चरण के कार्यक्रम के तहत कल 25 जनवरी को शाम लगभग 7 बजे रिवर व्यू में रेलवे सुरक्षा बल के बैंड ग्रुप की प्रस्तुति होगी। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। बैंड ग्रुप ने देश भक्ति गीतों की धुन पर इंस्ट्रूमेंट के ज़रिए अपनी प्रस्तुति देगी। कार्यक्रम की शुरूआत वंदे मातरम गीत से होगी ।
कार्यक्रम के दौरान आरपीएफ द्वारा बैंड के माध्यम से राष्ट्रगान की सुमधुर धुन प्रस्तुत की जाएगी। इसके पश्चात उपस्थित नागरिकों द्वारा सामूहिक रूप से वंदे मातरम् का गायन किया जाएगा, जिससे आयोजन स्थल पर देशभक्ति और राष्ट्रीय चेतना का वातावरण निर्मित होगा।
उल्लेखनीय है कि वंदे मातरम् कार्यक्रम का द्वितीय चरण 19 जनवरी से 26 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है। इस श्रृंखला का उद्देश्य नागरिकों, विशेषकर युवाओं और विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम, राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की भावना को सुदृढ़ करना है।
कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। आयोजन स्थल एवं आसपास के क्षेत्रों में यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं, ताकि आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस एवं आरपीएफ के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ-साथ विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं तथा युवा वर्ग की सहभागिता प्रस्तावित है। जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस राष्ट्रभक्ति कार्यक्रम में सहभागिता करें और गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या को देशप्रेम के उत्सव के रूप में मनाएं।
