

बिलासपुर। बिलासपुर रेंज के नवपदस्थ पुलिस महानिरीक्षक श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) ने शुक्रवार को रेंज अंतर्गत सभी जिलों के पुलिस
आपकी दी गई प्रेस विज्ञप्ति के आधार पर इसे समाचार पत्र की भाषा में संक्षिप्त, स्पष्ट और पेशेवर रूप में इस तरह लिखा जा सकता है—
आईजी ने ली बिलासपुर रेंज के पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक
थानों की सतत मॉनिटरिंग, त्वरित कार्रवाई और हाईटेक पुलिसिंग पर दिया जोर
बिलासपुर। बिलासपुर रेंज के नवपदस्थ पुलिस महानिरीक्षक श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) ने शुक्रवार को रेंज अंतर्गत सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों एवं राजपत्रित अधिकारियों की हाईब्रिड मोड में समीक्षा बैठक ली। बैठक में सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षकों ने अपने-अपने जिले से संबंधित बिंदुओं पर एजेंडा वार प्रस्तुति दी।
आईजी ने अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था और आगामी रणनीति को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने संज्ञेय अपराधों में तत्काल संज्ञान लेकर विधिसम्मत कार्रवाई करने और प्रकरणों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया। गंभीर अपराधों की विवेचना में गुणवत्ता, समयबद्धता और अभियोजन समन्वय को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए।
संपत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने, असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनकी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने तथा कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी आईजी ने दिए।
हाईटेक पुलिसिंग पर फोकस
पुलिस महानिरीक्षक ने अपराधों की विवेचना और रोकथाम के लिए आधुनिक तकनीक के अधिक उपयोग पर बल दिया। इसके तहत विशेष रूप से विकसित मोबाइल एप्स और सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल तथा पुलिसकर्मियों को इनके लिए प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए गए। इन तकनीकों से अपराधियों की पहचान, फरार आरोपियों, गुमशुदा बच्चों, चोरी व गुम वाहनों की जानकारी जुटाने में मदद मिलेगी।
साइबर प्रहरी अभियान
आईजी ने “साइबर प्रहरी” नाम से विशेष अभियान चलाकर आम नागरिकों को अधिक से अधिक जोड़ने, साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने और आवश्यक अलर्ट साझा करने के निर्देश दिए।
थानों में फीडबैक व्यवस्था
थानों को आमजनों और पीड़ितों के प्रति अधिक संवेदनशील बनाने के लिए प्रत्येक थाना व चौकी में क्यूआर कोड आधारित फीडबैक सिस्टम लागू करने के निर्देश दिए गए।
गणतंत्र दिवस की तैयारी
आगामी गणतंत्र दिवस को लेकर आईजी ने चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था, सघन पेट्रोलिंग, गश्त बढ़ाने और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
संगठित अपराधों में जीरो टॉलरेंस
आईजी ने स्पष्ट किया कि यदि किसी भी पुलिस अधिकारी या कर्मचारी की संगठित अपराधों में संलिप्तता पाई जाती है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। विशेष रूप से औद्योगिक जिलों कोरबा और रायगढ़ में अधीनस्थ अमले की सतत निगरानी के निर्देश दिए गए।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह, पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री भोजराम पटेल, रायगढ़ श्री दिव्यांग पटेल, कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी, जीपीएम श्री मनोज खिलारी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ श्री अंजनेय वार्ष्णेय, सक्ती श्री प्रफुल्ल ठाकुर, जांजगीर-चांपा श्री विजय पाण्डेय सहित रेंज के सभी जिलों के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक एवं रेंज कार्यालय के अधिकारी उपस्थित रहे।
अगर आप चाहें तो इसे
संक्षिप्त कट-टू-कट न्यूज,
हेडलाइन-फोकस्ड संस्करण, या
केवल बुलेट प्वाइंट समाचार
में भी तैयार कर सकता हूँ।
अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह, पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री भोजराम पटेल, रायगढ़ श्री दिव्यांग पटेल, कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी, जीपीएम श्री मनोज खिलारी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ श्री अंजनेय वार्ष्णेय, सक्ती श्री प्रफुल्ल ठाकुर, जांजगीर-चांपा श्री विजय पाण्डेय सहित रेंज के सभी जिलों के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक एवं रेंज कार्यालय के अधिकारी उपस्थित रहे।
