
शशि मिश्रा
बिलासपुर। एसईसीआर की आरपीएफ टीम ने तीन हिस्ट्रीशीटर आरोपियों को पकड़कर लाखों मोबाइल जब्त किया है। मंडल स्तर पर गठित विशेष टास्क टीम द्वारा लगातार निगरानी, गश्त तथा सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। दादर से गोंदिया तक सफर कर रहे एक यात्री का आईफोन चोरी हो गया, जिसकी सूचना पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम किया गया था। इसकी जानकारी मिलते ही स्टेशन पर लगे सीसी टीवी कैमरे के फुटेज भी चेक किए गए। इसमें तीन संदिग्ध मनीष कुमार 22 वर्ष, अरियन नोनिया 19 वर्ष एवं देवराज चौधरी 18 वर्ष के रूप में हुई। तलाशी के दौरान आरोपी देवराज चौधरी के पास से तीन चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने यात्रा के दौरान स्टेशन प्लेटफॉर्म पर भीड़ का फायदा उठाकर आईफोन की चोरी की थी। बरामद मोबाइल फोन की कुल कीमत लगभग 1,10,000 रुपये है। पकड़े गए तीनों आरोपी आदतन चोर हिस्ट्रीशीटर हैं तथा इनके विरुद्ध पूर्व में स्थानीय पुलिस, शासकीय रेल पुलिस गोंदिया एवं जीआरपी नागपुर में मोबाइल चोरी से संबंधित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपियों को बरामद चोरी की संपत्ति सहित आगे की वैधानिक कार्रवाई हेतु शासकीय रेल पुलिस के सुपुर्द किया गया।
