


मथुरा वृंदावन से लेकर देश के कोने-कोने में और विदेशों में भी भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। श्री हरि विष्णु के सभी अवतार में भगवान श्री कृष्ण के अवतार को ही संपूर्ण अवतार कहा जाता है। इस वर्ष जन्माष्टमी का पर्व 2 दिन मनाया गया। बुधवार के बाद गुरुवार को भी दिनभर जन्माष्टमी की धूम रही। जगह-जगह दहीहंडी और मटका फोड़ो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बिलासपुर के सदर बाजार, गोल बाजार क्षेत्र में बड़ी संख्या में टोलिया नंदलाल का जयकारा लगाते हुए समूह में भगवान श्री कृष्ण के बाल लीला की तरह मटकी फोड़ते दिखे। जन्माष्टमी के अवसर पर बिलासपुर के सभी राधा कृष्ण मंदिरों में उत्सव का आयोजन किया गया।


इसी क्रम में रेलवे क्षेत्र में स्थित उड़िया स्कूल में पारंपरिक रूप से भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर तीन दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। यहां झूले में भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप की भी स्थापना की गई है ,जिसे झुलाने के लिए भक्तों में होड़ मची है। इस अवसर पर हमेशा की तरह आयोजन स्थल के पास छोटा सा मेला भी भरा है, जिसमें खेल- खिलौने , झूले के साथ खाने पीने के स्टॉल और तमाम जरूरी सामान भी उपलब्ध हैं। जिस तरह का नजारा दुर्गा पूजा के अवसर पर बंगाली स्कूल चौराहे पर नजर आता है उसी का छोटा स्वरूप जन्माष्टमी के अवसर पर उड़िया स्कूल में नजर आ रहा है।



