

बिलासपुर। थाना कोनी पुलिस ने क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आपराधिक प्रवृत्ति के बदमाशों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अपराधों पर अंकुश लगाने तथा आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लगातार त्वरित कदम उठाए जा रहे हैं।
इसी क्रम में कोनी पुलिस को प्राप्त सूचना के आधार पर शांति भंग होने की आशंका को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों के विरुद्ध धारा 170 बीएनएसएस के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। पुलिस की इस कार्रवाई का उद्देश्य अपराध घटित होने से पहले ही रोकथाम करना और क्षेत्र में शांति बनाए रखना है।
प्रतिबंधित किए गए आरोपियों में वीरेंद्र पात्रे (41 वर्ष), पिता स्व. रामकुशल पात्रे, निवासी सेंदरी थाना कोनी तथा बादल चतुर्वेदी (18 वर्ष), पिता सोनू चतुर्वेदी, निवासी सेंदरी थाना कोनी शामिल हैं।
कोनी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त और त्वरित कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि आमजन सुरक्षित वातावरण में रह सकें।
