
यूनुस मेमन

बिलासपुर। थाना रतनपुर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ग्राम रानीगांव में कच्ची महुआ शराब की बिक्री करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 12 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की है, जिसकी कीमत करीब 2400 रुपये बताई गई है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम रानीगांव निवासी अशोक ध्रुव उर्फ लाला अपने घर के पीछे बाड़ी में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री कर रहा है। सूचना के आधार पर रतनपुर पुलिस ने मौके पर दबिश दी और आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान अशोक ध्रुव उर्फ लाला (40 वर्ष) निवासी गोंड़पारा रानीगांव, थाना रतनपुर, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
पुलिस ने बताया कि अवैध शराब एवं नशे के कारोबारियों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
