कोनी थाना क्षेत्र में हुई लूट का एक आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार,लूट की रकम में से ₹1000 बरामद, दो आरोपी फरार


बिलासपुर। थाना कोनी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लूट की घटना में शामिल एक आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। आरोपी के कब्जे से लूट की रकम में से ₹1000 जप्त किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार 14 जनवरी की रात करीब 10:30 बजे तामेश्वर सोनी मार्क अस्पताल बिलासपुर से मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे। फॉरेस्ट कार्यालय के सामने कच्ची सड़क कोनी के पास तीन अज्ञात युवकों ने उनसे लिफ्ट मांगी। मोटरसाइकिल धीमी करते ही आरोपियों ने वाहन का हैंडल पकड़कर प्रार्थी को गिरा दिया और उसके साथ मारपीट कर पर्स में रखे ₹11,000 तथा अन्य सामान लूटकर फरार हो गए।
घटना की रिपोर्ट पर थाना कोनी में अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम ने जांच तेज की। 16 जनवरी को संदेही लक्ष्मण वंशकार उर्फ छोटू (22 वर्ष) निवासी इमली भाटा, थाना सरकंडा को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।
आरोपी ने बताया कि लूट की रकम में से ₹4000 उसके हिस्से में आए थे, जिनमें से ₹3000 खर्च कर चुका था। शेष ₹1000 आरोपी की निशानदेही पर जप्त किए गए। पुलिस ने आरोपी को धारा 127(1), 309(1) बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
पुलिस द्वारा घटना में शामिल दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!