

बिलासपुर। युवक के साथ मारपीट कर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई 14 जनवरी को की गई, जब पुलिस ने आरोपी को दबोचकर न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई शुरू की।
जानकारी के अनुसार 6 जनवरी की सुबह कुदूदण्ड गायत्री मंदिर क्षेत्र निवासी शेख जुनैफ पिता शेख रज्जाक किराना दुकान से सामान लेकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान आरोपी नानू मराठा ने रास्ते में उनसे विवाद किया और चाकू से तीन बार हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था।
पीड़ित शेख जुनैफ की रिपोर्ट पर पुलिस ने हमलावर नानू मराठा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 118(1), 296, 351(2) के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी। लगातार पतासाजी के बाद 14 जनवरी को एएसआई विष्णु साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने फरार आरोपी नानू मराठा को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
