ऑनलाइन वेयरहाउसों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चाकू जब्त, प्रबंधकों को सख्त

चेतावनी
बिलासपुर। जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने और अवैधानिक गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से बिलासपुर पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री राजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में थाना तारबाहर, सिविल लाइन, सरकंडा एवं चकरभाठा थाना क्षेत्रों में स्थित विभिन्न वेयरहाउस एवं गोदामों पर संयुक्त निरीक्षण और रेड कार्रवाई की गई।
इस कार्रवाई के दौरान उन वेयरहाउसों की जांच की गई, जहां ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों और बड़े रिटेल स्टोर्स का सामान संग्रहीत किया जाता है। निरीक्षण में Blue Dart, E-Cart, Amazon, Flipkart, Meesho, Blinkit सहित अन्य प्रमुख रिटेल कंपनियों से जुड़े वेयरहाउस शामिल रहे।


पुलिस जांच के दौरान कुछ वेयरहाउसों में चाकू (Knife) पाए गए, जिन्हें मौके पर ही जप्त कर लिया गया। पुलिस द्वारा इस संबंध में पूछताछ और सत्यापन की कार्रवाई की जा रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन धारदार वस्तुओं का क्रय-विक्रय किसी आपराधिक उद्देश्य से तो नहीं किया जा रहा था।
कार्रवाई के बाद सभी संबंधित वेयरहाउस प्रबंधकों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, बिलासपुर में तलब किया गया। वहां उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए गए कि जिले में ऑनलाइन माध्यम से चाकू एवं अन्य प्रतिबंधित धारदार हथियारों की खरीद-फरोख्त पूर्णतः प्रतिबंधित है। पुलिस ने चेतावनी दी कि भविष्य में यदि इस प्रकार की कोई भी अवैधानिक गतिविधि सामने आती है, तो संबंधित वेयरहाउस या कंपनी के जिम्मेदार प्रबंधकों के विरुद्ध कानून के अनुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बिलासपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए इस तरह की जांच और निगरानी आगे भी लगातार जारी रहेगी, ताकि किसी भी प्रकार की अवैधानिक गतिविधि को समय रहते रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!