बदहाल बिजली व्यवस्था के विरोध में रतनपुर में भी कांग्रेसियों ने जताया विरोध, चपोरा में दिया धरना प्रदर्शन

यूनुस मेमन

प्रदेशभर में बार-बार हो रही अघोषित विद्युत कटौती से प्रदेश की आमजनता एवं किसान परेशान हैं। विद्युत दरों में हुई बेतहाशा बढ़ोत्तरी व अघोषित विद्युत कटौती को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 8 जुलाई को प्रदेश के समस्त जिला, नगर,ब्लाक मुख्यालयों में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किये जाने का निर्णय लिया गया था। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्र चपोरा मे कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन के माध्यम से राज्य की भाजपा सरकार द्वारा बढाये गये विद्युत दर को वापस लिये जाने व प्रदेश में हो रही अघोषित विद्युत कटौती बंद कर प्रदेश की आम जनता सहित किसान भाईयों को राहत वृद्धि वृद्धि पहुंचाये जाने की पुरजोर मांग की गई।

धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आनंद जायसवाल ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष यासीन खान पूर्व एल्डरमेन सुभाष अग्रवाल पूर्व एल्डरमेन मदन क़हरा पार्षद रामगोपाल क़हरा ने कहा कि प्रदेश की भजपा सरकार ने सत्ता सम्हालते ही प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं को लूटने की तैयारी शुरू कर दी है। बीजेपी सरकार भले ही कहती है कि बिजली के दाम में 8 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है, जबकि हकीकत में पिछले दो माह से बिजली के बिल दुगुने आ रहे हैं। आम आदमी बिजली के दाम बढ़ने से परेशान है। वहीं प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाकर उपभोक्ता को लूटने की जो तैयारी भाजपा सरकार कर रही है, कांग्रेस इसका विरोध करती है। कांग्रेस की सरकार ने 5 वर्षों तक विपरीत परिस्थितियों में भी बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए बिजली बिल हाफ योजना शुरू किया था। इसका लाभ प्रदेश के 44 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को मिलता था, जिसे 5 साल में प्रत्येक उपभोक्ता को 40 से 50 हजार रु. की बचत हुई थी। वहीं विद्युत सरप्लस वाला छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कटौती का केंद्र बन गया है। कोई ऐसा दिन नहीं होता जब बिजली दो-चार घंटे के लिये बंद न हो। रात में तो बिजली की स्थिति तो और भयावह हो जाती है। घंटिन तक बिजली गुल हो जाती है। भाजपा से न सरकार संभल पा रहा और न ही व्यवस्थायें। सरकार एक तो पूरे समय बिजली नहीं दे पा रही, ऊपर से उपभोक्ताओं पर महंगी बिजली का बोझ डाल रही है। प्रदेश के अनेक जिलों में तो पूरी रात बिजली कटौती हो रही है, इसलिए हम जनता की परेशानी हेतु विपक्ष धर्म निर्वहन करते हुए सरकार की इस नीति का विरोध करने धरना प्रदर्शन किया गया एवं तहसीलदार को मुख्यमंत्री का नाम ज्ञापन सोपा गया, इस कार्यक्रम में प्रभारी आनंद जायसवाल सुभाष अग्रवाल मदन कहरा रामगोपाल क़हरा यासीन खान गोवर्धन आर्मो,सरपंच चपोरा जे एस आर्मो सरंपच खैरा एवं भारी सख्या मे कांग्रेस नेता मौजूद रहे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!