


कब किसकी, कहां, कैसे मौत हो जाए, कहना मुश्किल है। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में ऐसे ही एक अजीबोगरीब मौत का मामला सामने आया है। पथरिया जिला मुंगेली निवासी 24 वर्षीय मनोज धुरी शिवम मोटर्स में क्रेन हेल्पर का काम करता था। शिवम मोटर्स में बने शौचालय के अंदर वह शौच करने गया था। इस दौरान उसने अंदर से शौचालय का दरवाजा बंद कर लिया था। कई दिनों तक वह बाहर नहीं आया तो सूचना पर पुलिस ने जब दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो देखा कि मनोज धुरी बाथरूम में मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। उसका शव दो से तीन दिनों का पुराना था। पता चला कि मनोज धुरी का विवाह नहीं हुआ था लेकिन वह नशे का आदी था। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही परिजनों को इसकी सूचना दे दी है।