

चरित्र शंका के चलते अपनी पत्नी के सर पर डंडा मार कर उसकी हत्या करने वाला आरोपी पकड़ लिया गया है। कोटा क्षेत्र के मैकू धनवार ने 13 और 14 जनवरी की मध्य रात्रि छेरछेरा के दिन अपनी पत्नी समुद्री बाई के चरित्र पर शक करते हुए उसे डंडे से पीट-पीट कर मार डाला और फिर अपनी 10 माह की पुत्री सुमित्रा धनवार को लेकर जंगल में जा छुपा। मामले की जानकारी एक दिन बाद हुई, जिसके बाद से पुलिस फरार पति मैकू को खोज रही थी। करीब सप्ताह भर बाद पुलिस को जानकारी मिली कि फरार आरोपी मैकू राम धनवार अपनी बेटी के साथ मझगांव के जंगल में छुपा हुआ है । तुरंत पुलिस की एक टीम जंगल पहुंची जहां ढूंढते हुए मैकू धनवार को पकड़ लिया गया । उसकी छोटी सी बच्ची भी उसी के साथ इस ठंड में जंगल में रह रही थी। पकड़े जाने पर मैकू में बताया कि घटना वाली रात गुस्से में आकर उसने घर में रखे तेंदू के डंडे से अपनी पत्नी के सर पर प्रहार कर उसकी जान ले ली थी, जिसके बाद डर के मारे वह अपनी बेटी को लेकर जंगल में छुप गया था।