

बिलासपुर।
शहरवासियों के लिए राहत की खबर है। बीते 13 दिनों से जारी भीषण जल संकट अब समाप्त होने जा रहा है। अमृत मिशन योजना के तहत मंगलवार से शहर में फिर से नियमित जलापूर्ति शुरू की जा रही है। सोमवार को खूंटाघाट जलाशय से बिरकोना वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (डब्ल्यूटीपी) तक पानी पहुंचना शुरू हो गया है। फिल्टर प्रक्रिया पूरी होने के बाद मंगलवार सुबह से शहर की 22 पानी टंकियों को भरा जाएगा, जिसके बाद चरणबद्ध तरीके से विभिन्न वार्डों में पानी छोड़ा जाएगा।
नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, पहले टंकियों को पूरी तरह भरा जाएगा और फिर अलग-अलग क्षेत्रों में सप्लाई दी जाएगी। इससे शहर के करीब 40 हजार घरों को सीधा लाभ मिलेगा, जहां पिछले कई दिनों से पानी की गंभीर समस्या बनी हुई थी।
गौरतलब है कि 31 दिसंबर को बिरकोना वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के एक चेंबर का वाल्व तेज प्रेशर के कारण फट गया था, जिससे पूरे शहर की जलापूर्ति ठप हो गई थी। चेंबर की मरम्मत के बाद जब दोबारा पानी छोड़ने की तैयारी की गई, तो अशोक नगर क्षेत्र में मेन पाइपलाइन टूट गई। इसके चलते निगम को दोबारा खुदाई कर पाइपलाइन की मरम्मत करानी पड़ी। एक के बाद एक तकनीकी खामियों के कारण शहर में 13 दिनों तक जलापूर्ति पूरी तरह बाधित रही। पिछले तीन दिनों से कई इलाकों में एक बूंद पानी भी नहीं पहुंचा, जिससे लोग टैंकर, बोर और निजी साधनों पर निर्भर रहने को मजबूर रहे।
नगर निगम के अनुसार, रेलवे क्षेत्र के दो वार्डों को छोड़कर शहर के 68 वार्डों में रोजाना करीब 72 एमएलडी (7 करोड़ 20 लाख लीटर) पानी की सप्लाई की जाती है। इसमें लगभग 35 एमएलडी पानी अमृत मिशन के तहत मिलता है। हालांकि, निगम का 10 से 15 एमएलडी पानी रोजाना लीकेज, टूटी पाइपलाइन, वाहनों की धुलाई और सड़कों की सफाई में बर्बाद हो रहा है।
इधर, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने प्रदेश के सभी नगरीय निकायों को पत्र जारी कर पेयजल सप्लाई से जुड़ी 47 बिंदुओं पर जानकारी मांगी है। इसमें मकानों की संख्या, वैध-अवैध कनेक्शन, पानी टंकियां, पाइपलाइन, ट्रीटमेंट प्लांट, पावर पंप और संपवेल की स्थिति शामिल है। विभाग ने एक सप्ताह के भीतर जानकारी देने और जलापूर्ति में आने वाली बाधाओं को दूर करने के निर्देश दिए हैं, ताकि गर्मी के मौसम में आम लोगों को परेशानी न हो।
जल शाखा के प्रभारी अनुपम तिवारी ने बताया कि बिरकोना ट्रीटमेंट प्लांट का वाल्व और चेंबर पहले ही तैयार कर लिया गया था। अशोक नगर की मेन पाइपलाइन में आई दिक्कत को भी सुधार लिया गया है। सोमवार से खूंटाघाट से बिरकोना प्लांट में पानी की सप्लाई शुरू हो चुकी है और मंगलवार से 22 टंकियों में पानी भरने के बाद घरों तक जलापूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
