वन संचार मिलन कार्यक्रम में संस्कार और आनंद का संगम


बिलासपुर। विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा बिलासपुर के कार्यकर्ताओं एवं संस्कार वर्ग के बच्चों का वन संचार मिलन कार्यक्रम रामकृष्ण मिशन, कोनी एवं बिलासा ताल में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में संस्कार, प्रकृति प्रेम एवं सामूहिकता की भावना का विकास करना रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत रामकृष्ण मिशन, कोनी में स्थित ठाकुर श्री रामकृष्ण परमहंस, माता शारदा एवं स्वामी विवेकानंद के मंदिर दर्शन से हुई। संस्कार वर्ग के बच्चों ने श्रद्धापूर्वक दर्शन कर स्वामी सेवाव्रतानन्द जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पश्चात सभी प्रतिभागी बिलासा ताल पहुंचे, जहां बच्चों ने वहां लगे झूलों एवं प्राकृतिक वातावरण का आनंद लिया।
वन संचार के दौरान बच्चों ने तिलक-ताली, क्रिया सॉन्ग जैसे रोचक खेल खेले तथा विवेकानन्द केन्द्र के प्रेरक गीतों की प्रस्तुति देकर वातावरण को उल्लासपूर्ण बना दिया। बच्चों के उत्साह और अनुशासन ने कार्यक्रम को विशेष रूप से यादगार बना दिया।
इस अवसर पर डॉ. किरण वासुदेव देवरस (नगर संचालक), डॉ. उल्हास वारे (विभाग सहसंचालक), डॉ. सुषमा पंड्या (समर्थ भारत पर्व संयोजिका), डॉ. सुमिता दास गुप्ता, श्रीमती ज्योत्सना मिश्रा, श्री अनिल साहू, श्री भरत जी, विवेक पांडेय (सह नगर प्रमुख), जीवनव्रती कार्यकर्ता तथा संगठक योगेंद्र राठौड़ जी उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और कार्यक्रम की सराहना की।
कार्यक्रम का समापन सामूहिक सहभागिता एवं राष्ट्र निर्माण के संस्कारों को आत्मसात करने के संकल्प के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!