

बिलासपुर | जिले में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाने के तहत सिरगिट्टी पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब ढाई किलो गांजा और बिक्री की नगद रकम जप्त की है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थों और नशीली दवाओं के कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) पंकज पटेल और नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना सिरगिट्टी पुलिस द्वारा संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी।
दिनांक 11 जनवरी 2026 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सिलपहरी धान मंडी के पास एक व्यक्ति कबाड़ बीनने के बहाने पीले-हरे रंग की चमकीली प्लास्टिक बोरी में गांजा रखकर नशा करने वाले युवकों को बिक्री कर रहा है। सूचना पर तत्काल सिरगिट्टी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया।

पकड़े गए आरोपी की पहचान मोहम्मद गुलाम गुस्तफरा पिता स्वर्गीय जब्बार खान, उम्र 29 वर्ष, निवासी लाल खदान परियापारा आंगनबाड़ी के पास, थाना तोरवा, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 2.475 किलो गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 30 हजार रुपये है, तथा बिक्री की नगद रकम 790 रुपये बरामद की गई।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 29/2026 धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। बाद में आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
