यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन, HSRP नंबर प्लेट व वाहन बीमा की भी सुविधा


बिलासपुर | सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा आम नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में लर्निंग लाइसेंस बनवाने के साथ-साथ हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) और वाहन बीमा कराने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सड़क परिवहन मंत्रालय भारत सरकार एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला पुलिस बिलासपुर के तत्वावधान में 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के समन्वय से यातायात जागरूकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।


इसी क्रम में 10 जनवरी 2026 को शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। पुलिस कर्मियों ने हेलमेट और सीट बेल्ट की अनिवार्यता, सड़क सुरक्षा के नियमों तथा सुरक्षित वाहन चालन के संबंध में लोगों को जागरूक किया। साथ ही शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर जिंगल के माध्यम से ट्रैफिक अपडेट का प्रसारण भी किया गया।
यातायात पुलिस ने बताया कि 12 जनवरी से आगामी दिनों तक यातायात थाना परिसर, सत्यम चौक बिलासपुर में प्रतिदिन सुबह 10 बजे से लर्निंग लाइसेंस, वाहन बीमा और HSRP नंबर प्लेट बनवाने का शिविर आयोजित किया जाएगा। लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए आधार कार्ड, दसवीं की अंकसूची और चार पासपोर्ट साइज फोटो आवश्यक होंगे।


इसके अलावा 12 जनवरी 2026 को लेफ्टिनेंट आशीष शर्मा के नेतृत्व में NCC और NSS के छात्र-छात्राओं द्वारा शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर यातायात जागरूकता संबंधी गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी।
यातायात पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस शिविर का लाभ उठाएं और बिना लाइसेंस वाहन चलाने से बचें। साथ ही सुरक्षित, सुगम और सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!