दो साल से फरार लूट का आरोपी गिरफ्तार, तखतपुर पुलिस की ‘प्रहार’ अभियान में बड़ी सफलता


बिलासपुर | तखतपुर थाना पुलिस ने लूट के एक मामले में पिछले दो वर्षों से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी दूसरे राज्य भागने की फिराक में था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे कबीरधाम जिले से धर दबोचा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धारा 392, 34 भादवि के तहत दर्ज अपराध में फरार आरोपी संजू साहू पिता महेंद्र साहू, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम सिलपहरी, थाना पोड़ी (बोड़ला), जिला कबीरधाम को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी आदतन अपराधी बताया जा रहा है, जो गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था।
मामला 23 अप्रैल 2023 का है। पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके पति गांव में भागवत कथा सुनने गए हुए थे और वह अपने दृष्टिहीन बेटे के साथ घर के आंगन में बैठी थी। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक घर के सामने रुके। एक युवक बाइक पर बैठा रहा, जबकि दूसरा युवक महिला के पास आया और मोबाइल पर फोटो दिखाने के बहाने उसके गले से करीब 8–10 ग्राम वजनी सोने का मंगलसूत्र, जिसकी कीमत लगभग 35 हजार रुपये थी, छीनकर फरार हो गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया था। विवेचना के दौरान फरार आरोपियों की लगातार तलाश की जा रही थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर लंबे समय से फरार गंभीर अपराधों के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान प्रहार चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विवेक पांडेय के नेतृत्व में टीम गठित की गई। मुखबिर से सूचना मिली कि संजू साहू ग्राम सिलपहरी में छिपा हुआ है और जम्मू-कश्मीर भागने की तैयारी कर रहा है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम रवाना हुई और ग्राम सिलपहरी थाना बोड़ला जिला कबीरधाम से आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अभिरक्षा में पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया। उसने बताया कि वह अपने साथी संजय कुमार बंजारे के साथ मोटरसाइकिल (पैशन प्रो, क्रमांक CG 10 EN 6024) से वारदात को अंजाम देता था। लूटे गए मंगलसूत्र को बेचकर उसे 15 हजार रुपये मिले थे, जिसमें से 14 हजार रुपये खर्च हो चुके थे और शेष 1,000 रुपये आरोपी के पास से जप्त किए गए हैं।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। प्रकरण में फरार अन्य आरोपी की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!