
आकाश मिश्रा

बिलासपुर | अचानकमार टाइगर रिजर्व (एटीआर) क्षेत्र में अवैध रूप से प्रवेश कर फायरिंग किए जाने के मामले में वन विभाग ने बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की तैयारी कर ली है। आरोपियों को रिजर्व क्षेत्र में प्रवेश देने के मामले में जमुनाही और जाकड़बांधा बैरियर के प्रभारी दो डिप्टी रेंजरों के निलंबन का प्रस्ताव सीसीएफ सामान्य के पास भेजा गया है। इस पर अंतिम निर्णय सीसीएफ द्वारा लिया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में लोरमी क्षेत्र के चार युवक खुड़िया मार्ग से होते हुए जमुनाही बैरियर पहुंचे थे। वहां से उन्हें अचानकमार टाइगर रिजर्व क्षेत्र में प्रवेश दिया गया, जहां युवकों ने फायरिंग की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वन विभाग हरकत में आया।
मामले में 2 जनवरी को कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इसके साथ ही आरोपियों की गाड़ी और दो बंदूकें भी जब्त की गईं। विभागीय जांच में लापरवाही पाए जाने पर एक बैरियर कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया गया है, जबकि सुरही रेंजर पल्लव नायक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
अब एटीआर के डिप्टी डायरेक्टर द्वारा जाकड़बांधा और जमुनाही बैरियर के प्रभारी डिप्टी रेंजर दिलीप कुमार और रामकुमार साहू को निलंबित किए जाने का प्रस्ताव सीसीएफ सामान्य मनोज पांडेय के पास भेजा गया है। मामले को गंभीर मानते हुए वन विभाग ने कहा है कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
