ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर रिटायर्ड रेलकर्मी से 66 लाख की ठगी


बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना अंतर्गत मोपका चौकी क्षेत्र में ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने एक रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी से करीब 66 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने शनिवार को आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोपका स्थित रवि रिसोर्ट के पास गार्डन सिटी निवासी प्रियदर्शी राउत राय रेलवे विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। करीब चार महीने पहले उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक मैसेज आया था, जिसमें “फायर सिक्योरिटी” नामक कंपनी द्वारा शेयर ट्रेडिंग टिप्स देने और फ्री डी-मैट अकाउंट हैंडलिंग का दावा किया गया था। मैसेज में दिए गए लिंक को ओपन कर पीड़ित ने अपनी जानकारी भर दी।
इसके बाद प्रियदर्शी के पास एक कॉल आया, जिसमें कॉलर ने अपना नाम अखिल गर्ग बताया। कॉलर ने खुद को कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए पीड़ित का डी-मैट अकाउंट खोलने और उसमें पैसे जमा करने के लिए कहा। इसके बाद आरोपी के बताए अनुसार शेयरों में निवेश कराया गया। शुरुआत में निवेश पर मुनाफा दिखाया गया, जिससे पीड़ित का भरोसा बढ़ गया।
जब प्रियदर्शी ने मुनाफे की रकम निकालने की बात कही तो कंपनी के कथित प्रतिनिधियों ने अलग-अलग खातों में पैसे जमा करने के लिए कहा। इस तरह उनसे कुल 66 लाख रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर करा लिए गए। रकम देने के बाद जब कंपनी के प्रतिनिधियों के मोबाइल नंबर बंद आने लगे, तब पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ।
इसके बाद पीड़ित ने सरकंडा थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने साइबर ठगी का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और आरोपियों की पहचान व खातों की जानकारी जुटाने के साथ ही मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने नागरिकों से ऑनलाइन निवेश के नाम पर आने वाले लालच भरे मैसेज और कॉल से सतर्क रहने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!