रेलवे पुलिस ने शहडोल बिलासपुर लोकल से ले जाए जा रहे प्रतिबंधित 596 किलो करील किया बरामद

आलोक

रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर द्वारा “OPERATION WILEP”वन्य जीव एवं वनोपज की तस्करी के तहत कार्रवाई के क्रम में उपनिरीक्षक एनपी मिश्रा तथा स्टाफ प्रधान आरक्षक एच.के. विश्वकर्मा एवं आरक्षक आई. के. सिंह द्वारा गाड़ी संख्या 08739 शहडोल बिलासपुर लोकल को चेक करने पर सामने के जनरल कोच में दरवाजे के पास बोरियां रखी हुई दिखाई दी। बोरियों के संबंध में पूछताछ करने पर किसी भी यात्री के द्वारा उनका सामान होना नहीं बताया गया। अतः शंका होने पर बोरियों को खोलकर देखने पर उसमें बांस की करील जो वनोपज है अवैध रूप से परिवहन करना पाया गया। अतः कुल 12 बोरियों को उसलापुर स्टेशन में उतार कर वजन करने पर कुल 596 किलोग्राम करील अनुमानित कीमत करीब 14900/-पाया गया।
इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने हेतु वन विभाग से संपर्क किया गया तथा उप वनपाल बिलासपुर श्री नमित तिवारी को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!