सड़क सुरक्षा माह के तहत भोजपुरी टोल प्लाजा पर वाहन चालकों का प्रशिक्षण व स्वास्थ्य परीक्षण


बिलासपुर।
सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत बिलासपुर पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को सड़क सुरक्षा माह के आठवें दिवस पर बिलासपुर–रायपुर नेशनल हाईवे-130 स्थित भोजपुरी टोल प्लाजा के समीप हाईवे पर चलने वाले वाहन चालकों के लिए यातायात प्रशिक्षण, शपथ कार्यक्रम तथा वृहद स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के कुशल मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री रामगोपाल करियारे ने बताया कि यातायात पुलिस बिलासपुर एवं स्वास्थ्य विभाग के आपसी समन्वय से यह शिविर आयोजित किया गया। इसमें हाईवे पर चलने वाले लगभग एक हजार से अधिक वाहन चालकों और परिचालकों को यातायात नियमों का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात, डीएसपी यातायात श्री शिवचरण सिंह परिहार, हाईवे पेट्रोलिंग टीम एवं यातायात पुलिस के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा हाईवे पर वाहन चलाते समय सावधानियां, दुर्घटनाओं से बचाव के उपाय, सड़क पर वाहन खड़ा न करने, दुर्घटना की स्थिति में तत्काल 108, 112 एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना देने, राहवीर योजना तथा मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन की शपथ भी दिलाई गई।


इसी कार्यक्रम के तहत आयोजित स्वास्थ्य शिविर में वाहन चालकों एवं परिचालकों का शुगर, बीपी एवं आंखों की जांच की गई। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का लाभ 900 से अधिक लोगों ने लिया। जांच के दौरान पाई गई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के उपचार एवं देखभाल के संबंध में भी चिकित्सकों द्वारा परामर्श दिया गया। शिविर में डॉक्टर जे.डी. मनघोघर, आर.के. सिंह, संजय शुक्ला, शिवशंकर राठौड़, गीतेश साहू, चैलेंद्र साहू, हेमंत श्रीवास, भागीरथी बंजारे एवं संजय देवांगन ने अपनी सेवाएं दीं।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में भोजपुरी टोल प्लाजा के मैनेजर श्री निखिल पांडया, श्री विनय पांडे, श्री नरेश डागर एवं उनके सहयोगी स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह का आयोजन बिलासपुर जिले में 31 जनवरी तक जारी रहेगा। इसी क्रम में 9 जनवरी 2026 को जिले के गंभीर सड़क दुर्घटना संभावित स्थलों पर राहवीर एवं सड़क सुरक्षा मितानों का चिन्हांकन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम यातायात पुलिस, संबंधित थाना पुलिस एवं यातायात चेतना के सदस्यों द्वारा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!