बेलगहना में चेतना अभियान के तहत नशा मुक्ति जागरूकता रैली का आयोजन

यूनुस मेमन


बिलासपुर।
चौकी बेलगहना, थाना कोटा क्षेत्र अंतर्गत चेतना विरुद्ध नशा अभियान के तहत गुरुवार को नशा मुक्ति एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दिनांक 8 जनवरी 2026 को माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कोटा श्रीमती दीप्ति बरवा की उपस्थिति में संपन्न हुआ।


कार्यक्रम में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलगहना एवं स्वामी आत्मानंद शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बेलगहना के छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक किया गया। इसके साथ ही ग्राम बेलगहना में नशे के विरुद्ध जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें छात्राओं एवं ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रैली के माध्यम से गांव में भ्रमण कर लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया।


कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों के साथ-साथ साइबर अपराध से बचाव एवं नए कानूनी अधिकारों की भी जानकारी दी गई। वक्ताओं ने लोगों से अपील की कि वे नशे से दूर रहकर स्वस्थ एवं सुरक्षित समाज के निर्माण में सहयोग करें।
इस अवसर पर शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्य सुश्री कल्पना कुर्रे, व्याख्याता संगीता दास, स्वामी आत्मानंद शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य नागेंद्र कौशिक सहित दोनों विद्यालयों का स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम को ग्रामीणों एवं छात्र-छात्राओं से सकारात्मक प्रतिक्रिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!