पारिवारिक विवाद में शराबी पति ने अपनी पत्नी के भाई की चाकू मारकर कर दी हत्या

मृतक

छोटी बहन के पति ने बर्तन व्यापारी की जान ले ली। देवनंदन नगर फेस टू बैमा नगोई सरकंडा क्षेत्र में अजय शर्मा और विजय शर्मा नाम के दो भाई रहते थे। उनकी छोटी बहन रोमा ने मोहल्ले में ही रहने वाले संजीव वाजपेई से प्रेम विवाह किया था। शुरू के कुछ दिन तो सब कुछ ठीक-ठाक रहे, लेकिन बाद में संजीव बाजपेई को शराब पीने की लत लग गई ।शराब के नशे में वह अक्सर रोमा के साथ मारपीट करता। बात परिवार परामर्श केंद्र तक भी पहुंची। ससमझाइश के बाद कुछ दिन तो संजीव ने अपने आधार में सुधार किया लेकिन बाद में फिर सब कुछ पहले जैसा हो गया। थक कर रोमा अपने भाइयों के पास मायके चली आयी।

हत्यारा


इसके बाद से ही संजीव लगातार शर्मा परिवार के घर आकर लड़ाई झगड़ा करता रहता था। वह अजय और विजय पर आरोप लगाता था कि वह दोनों उसकी और उसकी पत्नी के बीच आ रहे हैं। रोमा को भड़काने का आरोप लगाकर अक्सर संजीव , अजय – विजय से झगड़ा करता था।
रविवार देर रात एक बार फिर संजीव बाजपेई ने फोन लगाकर अजय के साथ झगड़ा करना शुरू किया। बात बढ़ी तो संजीव बाजपेई ने अजय शर्मा को अपने घर मिलने बुलाया। जब अजय शर्मा संजीव बाजपेई से मिलने पहुंचा तो पहले से ही संजीव बाजपेई ने उसकी जान लेने की योजना बना रखी थी। विवाद के दौरान संजीव ने अजय शर्मा पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में अजय शर्मा के सर , गर्दन, कान, छाती, कंधा, पेट आदि में गंभीर चोट लगी। इधर इसकी जानकारी होने पर रोमा भागते हुए जब अपने पति के घर पहुंची तो देखा कि उसका भाई अजय शर्मा खून से लथपथ होकर नीचे पड़ा है। तुरंत इसकी सूचना विजय शर्मा को दी गई , जो मौके पर पहुंचकर अजय शर्मा को सिम्स लेकर पहुंचे , जहां जांच के बाद अजय शर्मा को मृत घोषित कर दिया गया।
इधर हत्यारे संजीव बाजपेई को भी इस दौरान कई जगह चोट लगी थी, जिसे पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर अपनी कस्टडी में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!