
यूनुस मेमन

बिलासपुर।
नए वर्ष में नशे के कारोबारियों के खिलाफ रतनपुर पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में थाना रतनपुर पुलिस ने 10.500 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर एक महिला कोचिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भापुसे) के निर्देश पर जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने तथा नशे के कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा श्रीमती नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रतनपुर द्वारा विशेष टीम गठित की गई।
दिनांक 7 जनवरी 2026 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम लखराम में सुकृति वर्मा के घर पर रेड कार्रवाई की गई। तलाशी के दौरान आरोपी महिला के कब्जे से 10.500 लीटर कच्ची महुआ शराब, जिसकी अनुमानित कीमत 1050 रुपये बताई जा रही है, जप्त की गई।
गिरफ्तार आरोपिया की पहचान श्रीमती सुकृति वर्मा, पति राधेश्याम वर्मा, उम्र 48 वर्ष, निवासी बाजारपारा लखराम, थाना रतनपुर, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक सहायक उप निरीक्षक दिनेश तिवारी, प्रधान आरक्षक दिनेश कांत, आरक्षक आकाश डोंगरे, देवानंद चंद्राकर एवं महिला आरक्षक अंजेला खलखो का विशेष योगदान रहा।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी
