
शशि मिश्रा

बिलासपुर।
छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में बुधवार दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। कोतवाली थाना क्षेत्र के रिवर व्यू इलाके में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सीधे अरपा नदी में जा गिरी। इस हादसे में कार चालक, जो पेशे से डॉक्टर बताए जा रहे हैं, गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर करीब 2 बजे कार क्रमांक CG 10 AT 4851 रिवर व्यू क्षेत्र से गुजर रही थी। इसी दौरान सड़क पर निर्माण कार्य चल रहा था, जिससे सड़क की हालत खराब थी। तेज रफ्तार होने के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और कार फिसलते हुए सीधे अरपा नदी में जा गिरी।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक को कार से बाहर निकाला गया।
घायल डॉक्टर को तत्काल सिम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें अपोलो अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसे का कारण तेज रफ्तार के साथ-साथ सड़क निर्माण के दौरान पर्याप्त सुरक्षा इंतजामों का अभाव भी हो सकता है। फिलहाल कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना के बाद एक बार फिर शहर में चल रहे सड़क निर्माण कार्यों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।
