जांजगीर-चांपा में दिनदहाड़े 11.79 लाख की कथित लूट निकली फर्जी, पुलिस ने घंटों में किया खुलासा

जांजगीर-चांपा। 02 अगस्त 2025
जिले के बम्हनीडीह थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े 11 लाख 79 हजार 800 रुपये की कथित लूट की घटना की गुत्थी पुलिस ने कुछ ही घंटों में सुलझा ली। यह घटना झूठी निकली और पुलिस को गुमराह करने वाला खुद ही लूट का मास्टरमाइंड निकला। आरोपी से संपूर्ण नकदी और लैपटॉप जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

01 अगस्त को दीपेश देवांगन (25 वर्ष), निवासी चोरिया थाना सारागांव, ने थाना बम्हनीडीह में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने व्यावसायिक परिचित किरीत सिन्हा से 11.79 लाख रुपये लेकर यूनियन बैंक चांपा जमा करने जा रहा था, तभी पूछेली गांव के पास बाइक सवार तीन अज्ञात युवकों ने मारपीट कर रकम और लैपटॉप लूट लिए।

पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जिलेभर में नाकेबंदी कर दी और साइबर सेल की मदद से जांच शुरू की। घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया गया लेकिन लूट के कोई भी ठोस साक्ष्य नहीं मिले। साथ ही, दीपेश के बयान विरोधाभासी पाए गए। पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया।

आरोपी ने स्वीकार किया कि उस पर लगभग 8 लाख रुपये का कर्ज था, जिसे चुकाने की नीयत से उसने यह फर्जी लूट का नाटक रचा। पुलिस ने उसके चोरिया स्थित घर से ₹11,79,800 नकद और लैपटॉप बरामद किया।

जांच में यह भी सामने आया कि दीपेश वर्ष 2018 से विभिन्न व्यवसायों, जैसे मेडिकल, कपड़ा, कृषि केंद्र, सीमेंट-छड़ की दुकानों से जुड़े लेन-देन और हवाला जैसे कार्यों में संलिप्त रहा है। आरोपी के खिलाफ थाना बम्हनीडीह में किरीत सिन्हा की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 70/2025 धारा 217, 316(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

इस संपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक सागर पाठक (साइबर सेल प्रभारी), सउनि विवेक सिंह, आरक्षक सहबाज खान, प्रदीप दुबे, श्रीकांत सिंह, रोहित कहरा एवं बम्हनीडीह थाने से सउनि नीलमणि कुसुम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पुलिस की अपील
जिला पुलिस जांजगीर-चांपा ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की झूठी सूचना न दें। पुलिस को गुमराह करने की स्थिति में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!