
शशि मिश्रा

बिलासपुर (छत्तीसगढ़)।
न्यायधानी बिलासपुर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ किन्नर एक युवती को सड़क पर पटक-पटक कर मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना शहर के मध्य स्थित सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रसिद्ध हैप्पी स्ट्रीट की है।
वीडियो सामने आने के बाद से शहर में हड़कंप मच गया है और लोगों ने शहर की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं।

सूत्रों के अनुसार, वायरल वीडियो में दिखाई देने वाली घटना लगभग दो माह पुरानी बताई जा रही है। हालांकि, इस संबंध में उस समय किसी भी पक्ष द्वारा पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी।
घटना के संबंध में जब सिटी कोतवाली थाना प्रभारी से जानकारी ली गई, तो उन्होंने बताया —

“उक्त वीडियो आज सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुआ है। पुलिस द्वारा वीडियो में दिख रहे दोनों पक्षों की पहचान की जा रही है। दोनों को थाने में बुलाया गया है और उनके आने के बाद घटना की तस्दीक की जाएगी।”
थाना प्रभारी ने यह भी स्पष्ट किया कि —
“यदि जांच के दौरान यह पाया जाता है कि वीडियो में दिख रहे व्यक्तियों द्वारा शांति भंग करने या किसी प्रकार का अपराध करने की कार्रवाई की गई है, तो उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।”
गौरतलब है कि हाल के दिनों में बिलासपुर में लगातार आपराधिक घटनाएं चर्चा का विषय बनी हुई हैं। वहीं, शहर के बीचोंबीच स्थित “हैप्पी स्ट्रीट” जैसे पब्लिक एरिया में ऐसी घटनाएं होना सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न खड़ा कर रही हैं।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की घटना की जानकारी तत्काल थाने में दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
– बिलासपुर पुलिस की अपील:
“सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो या संदेशों की सत्यता की पुष्टि किए बिना उन्हें आगे न बढ़ाएं। अफवाह फैलाने वालों पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
