

बिलासपुर जिले के मस्तुरी थाना क्षेत्र में ध्यान भटकाकर चोरी करने के मामले में एसीसीयू और मस्तुरी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर चोर और एक विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी गई रकम में से 20 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में चोरी के मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित कर कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को छत्तीसगढ़–ओडिशा सीमा क्षेत्र से धर दबोचा।
मामले का विवरण यह है कि प्रार्थिया प्रेम कुमारी कुर्रे 30 दिसंबर 2025 को अपने घर से अकेली मस्तुरी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक से रुपये निकालने के लिए आई थीं। बैंक से 1 लाख 2 हजार रुपये नकद निकालने के बाद वह पैदल स्टेट बैंक मस्तुरी की ओर जा रही थीं। इसी दौरान मेन रोड पर संतोष किराना दुकान के पास अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके कपड़ों पर कचरा फेंका गया।
कपड़े गंदे होने पर प्रार्थिया कपड़े झाड़ने और धोने लगीं। इस दौरान उन्होंने रुपये से भरा थैला पेड़ की डाली पर रख दिया। इसी मौके का फायदा उठाकर अज्ञात चोर थैले में रखी पूरी रकम 1 लाख 2 हजार रुपये चोरी कर फरार हो गया।
घटना की रिपोर्ट पर थाना मस्तुरी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। पुलिस ने घटनास्थल एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, जिसमें आरोपी सचिन ध्रुव और एक विधि से संघर्षरत बालक की पहचान हुई। इसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
पूछताछ में आरोपियों द्वारा चोरी करना स्वीकार करने पर चोरी गई रकम में से 20 हजार रुपये बरामद किए गए। आरोपी सचिन ध्रुव पिता राजेश ध्रुव (22 वर्ष), निवासी ग्राम भीमखोज, संतोषी नगर वार्ड क्रमांक 04, थाना खल्लारी, जिला महासमुंद को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, जबकि विधि से संघर्षरत बालक के संबंध में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि सार्वजनिक स्थानों पर सतर्क रहें, अनजान लोगों की गतिविधियों पर ध्यान दें और किसी भी संदिग्ध घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
