

गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद बिलासपुर मे धन धन श्री गुरु अर्जुन देव जी के पावन प्रकाश पूरब पर भारत गौरव रत्न श्री सम्मान से सम्मानित डा चरनजीत सिंह गंभीर का गुरु घर का सर्वोच्च सम्मान सरोपा गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद के हेड ग्रंथी ज्ञानी मान सिंह वडला जी द्वारा देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर गुरुद्वारा दयालबंद के पुर्व प्रधान स नरेंदर पाल सिंह गांधी जी स्टेज से यह जानकारी दी और बताया कि बिलासपुर और छत्तीसगढ सिक्ख समाज के लिए यह अत्यंत गौरव और खुशी का विषय है कि बिलासपुर के गुरुद्वारा दयालबंद के प्रबंधक कमेटी के सह सचिव चरनजीत सिंह गंभीर को भारत गौरव रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया आनरेरी डाक्टरेट की मानद उपाधि के साथ वर्ल्ड हूमेन राइट प्रोटेक्शन कौंसिल की आजीवन सदस्यता दी गई इसके लिए समाज और प्रबंधक कमेटी की तरफ से बधाई दी। पोंटा साहिब से पधारे भाई अर्जुन सिंह जी ने भी मंच से डा चरनजीत सिंह गंभीर को सम्मान की बहुत बहुत बधाई और समाज के लिए आगे बढ़कर सेवा कार्य करने के लिए आग्रह करते हुए साधुवाद दिया।
