

बिलासपुर।
प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। इलाज कराने शहर आए एक किसान से 6 हजार रुपए की ठगी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने इसी तरह सिविल लाइन थाना क्षेत्र में तीन और सिटी कोतवाली क्षेत्र में एक अन्य ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। इस तरह कुल चार मामलों का खुलासा हुआ है।
तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खुडियाडीह निवासी अगम दास टंडन (54) 10 मार्च को सिम्स अस्पताल में इलाज कराने के बाद नेहरू चौक पहुंचा था। वह गांव लौटने के लिए सिटी बस का इंतजार कर रहा था। दोपहर करीब 12.30 बजे बाइक से दो अनजान लोग उसके पास पहुंचे और बातचीत में उसे बताया कि उसका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में आ गया है। उन्होंने कहा कि “साहब” को देने के लिए 6 हजार रुपए देने होंगे, बदले में वे तत्काल कलेक्टोरेट से पहली किस्त 1.50 लाख रुपए दिलवा देंगे।

आरोपी अगम दास को बाइक पर बैठाकर जिला न्यायालय के सामने ले गए और उसे वहां खड़ा कर 10 मिनट इंतजार करने को कहा। इसके बाद उससे 6 हजार रुपए लेकर कलेक्टोरेट परिसर की ओर चले गए और वापस नहीं आए। काफी देर इंतजार के बाद किसान को ठगी का अहसास हुआ। वह गांव लौट गया और परिजनों की सलाह पर शनिवार को सिविल लाइन थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू की और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। जांच के दौरान हर घटना में एक ही बाइक क्रमांक CG-10 BY 9201 का उपयोग होना सामने आया। फुटेज और पीड़ितों के बताए हुलिए के आधार पर पुलिस ने दीनदयाल कॉलोनी क्षेत्र निवासी रामप्रसाद यादव (65) निवासी पोड़ी सकरी, जितेन्द्र यादव (38) निवासी ढनढन तखतपुर, हाल मुकाम एलआईजी-4 दीनदयाल कॉलोनी मंगला और कन्हैया सोनी (45) निवासी सोनी मोहल्ला, तखतपुर को गिरफ्तार किया।
आरोपियों के कब्जे से बाइक, 4500 रुपए नकद और जेवर बरामद किए गए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि तत्काल दिलाने का झांसा देकर लोगों को डराते थे कि पैसे नहीं देने पर उनका नाम योजना से कट जाएगा। इसी बहाने वे कैश और जेवर लेकर ठगी करते थे। ठगी के दौरान लिए गए जेवरों को वे गनियारी निवासी कन्हैया सोनी के पास गिरवी रख देते थे।
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने जानकी भट्ट, उषा साहू, अगमदास टंडन और शांति बाई यादव से ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया था। फिलहाल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि प्रधानमंत्री आवास या किसी भी सरकारी योजना के नाम पर किसी को पैसे न दें और ऐसे मामलों की तत्काल पुलिस को सूचना दें।
