
यूनुस मेमन

रतनपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रमेश सूर्या ने रतनपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत पर कार्यवाही ना होने पर हैरानी जताई है। उन्होंने कहा कि वे एक बार फिर से इस मुद्दे पर सभी स्तरों पर शिकायत कर कार्रवाई की मांग करेंगे। हाल ही में रतनपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रमेश सूर्या और अन्य कांग्रेस पदाधिकारियों ने कलेक्टर से शिकायत करते हुए कहा था कि रतनपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष घनश्याम रात्रे द्वारा पद का दुरुपयोग करते हुए साढे 4 एकड़ शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा किया गया है।
शिकायत के साथ पटवारी प्रतिवेदन और खसरा नक्शा की कॉपी उपलब्ध कराते हुए कहा गया कि उक्त जमीन को बेजा कब्जा कर अपने नाम दर्ज कर दिया गया है। इतना ही नहीं नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे पर घांस भूमि की जमीन पर करोड़ों की लागत से मकान बनाने का आरोप लगाया गया है। बताया जा रहा है कि सरकारी जमीन पर एक शासकीय तालाब भी बना हुआ है, जिस पर भी कब्जा कर लिया गया है। इस मामले में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने कलेक्टर से शिकायत करते हुए निष्पक्ष जांच कराकर उक्त जमीन को बेजा कब्जा मुक्त कराने का निवेदन किया है। मीडिया से चर्चा करते हुए रमेश सूर्या ने कहा कि घनश्याम रात्रे भ्रष्टाचार के लिए कुख्यात है। पहले भी गरीबों को वितरित किए जाने वाले सरकारी चावल मामले में उन्हें जेल जाना पड़ा था। एक बार फिर उन पर शासकीय जमीन पर बेजा कब्जा और आर्थिक अनियमितता का आरोप लग रहा है। कांग्रेस ने रतनपुर में भाजपा नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, कहा जा रहा है कि बड़े झाड़ जंगल वाली जमीन को पटवारी और तहसीलदार के साथ सांठगांठ कर उस पर बेजा कब्जा किया जा रहा है। शासकीय भूमि 922/1 को 2021 में अपने नाम पर चढ़ाने का आरोप लगाया जा रहा है। जिस पर भवन निर्माण हो रहा है। जांच कमेटी के माध्यम से पूरे मामले की जांच की मांग की जा रही है। रतनपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एक बार फिर से इस मुद्दे पर हमलावर होते नजर आ रहे हैं, जिससे घनश्याम रात्रे की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है।

