

बिलासपुर। थाना तोरवा क्षेत्र में नववर्ष के जश्न के दौरान चाकूबाजी की घटना सामने आई है। मामले में तोरवा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार धारा 296, 115(2), 351(2), 118(1), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। घटना 31 दिसंबर 2025 की रात की है, जब प्रार्थी अर्जित विश्वास, निवासी साई मंदिर, सिंधी कॉलोनी, तोरवा अपने घर के पास नववर्ष मना रहे थे। इसी दौरान आरोपी बलबीर ध्रुव एवं उसके एक अन्य साथी ने प्रार्थी से विवाद किया और विवाद के दौरान बलबीर ध्रुव ने चाकू से प्रार्थी की पीठ पर हमला कर दिया, जिससे उसे चोट पहुंची।
आरोपी भाई गांजा बेचते हैं। घायल ने उन्हें कहा कि नया साल है। पुलिस हर तरफ है। वह आज गांजा ना बेचे। इसी बात पर गुस्से में आकर आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया।
घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने गैर-जमानती अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए तोरवा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी बलबीर ध्रुव (25 वर्ष), पिता इद्रांज ध्रुव, निवासी साई मंदिर के पास, तोरवा, बिलासपुर को 2 जनवरी 2026 को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने विधिवत न्यायालय में पेश किया है। पुलिस द्वारा मामले में शामिल अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
