

पाली / अजमेर |
राजस्थान गाड़ियां लोहार समाज के सर्वांगीण विकास, सामाजिक उत्थान एवं अधिकार संरक्षण के उद्देश्य से कार्यरत राजस्थान गाड़ियां लोहार विकास समिति द्वारा एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक निर्णय लिया गया है। समिति ने समाजहित में सक्रिय भूमिका एवं संगठन के प्रति समर्पण को देखते हुए करण भंवरलाल गाड़ियां लोहार को राजस्थान प्रदेश मंत्री के पद पर नियुक्त किया है।
यह नियुक्ति 01 जनवरी 2026 से प्रभावी मानी जाएगी। नियुक्ति पत्र समिति के प्रदेश सचिव ओमप्रकाश बोराणा (पार्षद) द्वारा जारी किया गया है।
समिति की ओर से बताया गया कि करण भंवरलाल गाड़ियां लोहार लंबे समय से गाड़ियां लोहार समाज के सामाजिक, शैक्षणिक एवं संगठनात्मक कार्यों में सक्रिय हैं। उनके अनुभव, कार्यशैली और समाज के प्रति निष्ठा को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।
राजस्थान प्रदेश मंत्री के रूप में वे राज्यभर में संगठन को सशक्त बनाने, युवाओं को जोड़ने, सामाजिक जागरूकता बढ़ाने तथा गाड़ियां लोहार समाज की समस्याओं को प्रशासन एवं सरकार तक मजबूती से रखने का कार्य करेंगे।
समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने इस नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके सफल कार्यकाल की कामना की है।
