संगठित जुए पर बिलासपुर पुलिस का बड़ा प्रहार, जंगल में खेल रहे 8 आरोपी गिरफ्तार


बिलासपुर।
बिलासपुर पुलिस ने प्रहार अभियान के तहत संगठित जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जंगल में ताश से जुआ खेल रहे 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 18 हजार 700 रुपये नगद, 7 मोबाइल फोन, 3 मोटरसाइकिल सहित कुल 2 लाख 78 हजार 700 रुपये का मशरूका जब्त किया है। मामले में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम एवं बीएनएस की धारा 112 (संगठित अपराध) के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (आईपीएस) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ. अर्चना झा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्रीमती नुपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में चौकी बेलगहना पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई।
दिनांक 31 दिसंबर 2025 को शाम के समय सूचना मिली कि बगघरा जंगल में कुछ लोग घने जंगल के बीच काट पत्ती नामक ताश के खेल में जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर चौकी बेलगहना पुलिस ने जंगल में घेराबंदी कर रेड कार्रवाई की और मौके से 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों में यश कुमार गंधर्व, अंसार अंसारी, अविनाश श्रीवास, अमित यादव, रितेश पटेल, रंजीत गिरी, राजकुमार रजक एवं दीपक बिनकर शामिल हैं। पुलिस ने मौके से 52 पत्ती ताश, एक बोरी फट्टी, 1,18,700 रुपये नकद, 7 मोबाइल फोन एवं 3 मोटरसाइकिल जब्त की है।
पूछताछ में सामने आया कि संगठित रूप से जुए का संचालन अनवर उर्फ टीपू खान (निवासी ग्राम खोंगसरा) अपने साथियों प्रकाश केवट एवं राजकुमार रजक के साथ मिलकर बिलासपुर एवं गौरेला–पेंड्रा–मरवाही के सीमावर्ती क्षेत्रों में करता था। रेड कार्रवाई के दौरान अनवर उर्फ टीपू खान एवं प्रकाश केवट फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस ने जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का दावा किया है।


पुलिस के अनुसार पकड़े गए अधिकांश आरोपी पूर्व में भी जुए के मामलों में संलिप्त रहे हैं। इस पूरी कार्रवाई में उप निरीक्षक एवं चौकी प्रभारी हेमंत सिंह, सहायक उप निरीक्षक भरतलाल राठौर सहित आरक्षक अंकित जायसवाल, धीरज ईश्वर नेताम, सुनील पटेल एवं अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि संगठित अपराध और जुए के खिलाफ आगे भी ऐसी ही सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!