

बिलासपुर।
थाना सकरी पुलिस ने “ऑपरेशन प्रहार” के तहत जुआ-सट्टा के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए ताश पत्ती से पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 6 हजार रुपये नगद एवं 52 पत्ती ताश जब्त की गई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री पंकज कुमार पटेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) श्री निमितेश सिंह परिहार के मार्गदर्शन में निरीक्षक विजय चौधरी द्वारा जुआ खेलने वालों की पतासाजी हेतु मुखबिर तैनात किया गया था।
दिनांक 31 दिसंबर 2025 की रात्रि को मुखबिर से सूचना मिली कि गायत्री मंदिर के पीछे, सकरी क्षेत्र में कुछ लोग ताश पत्ती से पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर सकरी पुलिस ने तत्काल मौके पर घेराबंदी कर दबिश दी।
पुलिस ने मौके से लाला यादव, रघुवीर पटेल, पुनीत राम यादव, रवि अग्रवाल, मोन्टू राजपूत, राम किशोर साहू, प्रदीप कश्यप एवं राम स्वरूप साहू को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से नगद 6,000 रुपये एवं ताश पत्ती बरामद की गई।
आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 02/2026 एवं 03/2026, धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत विधिवत कार्रवाई की गई है।
इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक विजय चौधरी एवं थाना सकरी पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में जुआ, सट्टा एवं अन्य अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
