लूट के प्रयास करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार, तिहाड़ जेल से सजा काट चुका आरोपी गिरफ्तार


बिलासपुर। दिनदहाड़े कट्टा अड़ाकर लूट के प्रयास की सनसनीखेज घटना में बिलासपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी हत्या के मामले में पूर्व में तिहाड़ जेल में सजा काट चुका है। पुलिस ने इस कार्रवाई को चुनौती के रूप में लेते हुए सीसीटीवी और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी तक पहुंच बनाई।
थाना सरकंडा में दर्ज अपराध क्रमांक 1758/25 धारा 309(5), 3(5) बीएनएसएस के तहत यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपी का नाम गगनदीप बंसल पिता सुरंदर बंसल (उम्र 42 वर्ष), निवासी हरिजन बस्ती, करावल नगर, दिल्ली बताया गया है।
घटना का विवरण
प्रार्थी लखन उर्फ निटी देवांगन, निवासी जबड़ापारा, बिलासपुर ने 19 दिसंबर 2025 को थाना सरकंडा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह कंपनी गार्डन के पास समोसा दुकान लगाता है। घटना वाले दिन सुबह करीब 7.15 बजे वह एक्टिवा से दुकान जा रहा था। आनंद डेयरी के पास पहुंचते ही मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उसका रास्ता रोका। पीछे बैठे व्यक्ति ने गले में पहनी सोने की चेन छीनने की कोशिश करते हुए कट्टा दिखाकर गोली मारने की धमकी दी। प्रार्थी द्वारा विरोध और शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गए।
300 से अधिक सीसीटीवी खंगाले, आरोपी तक पहुंची पुलिस
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर एसीसीयू, साइबर सेल और थाना सरकंडा की संयुक्त टीम गठित की गई। घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का बारीकी से विश्लेषण किया गया। करीब 300 से अधिक कैमरों की जांच के बाद संदिग्धों की पहचान की गई।
तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की लोकेशन अनुपपुर रेलवे स्टेशन पर मिलने पर टीम भेजी गई, जहां से गगनदीप बंसल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वह दिल्ली का रहने वाला है और पूर्व में तिहाड़ जेल में हत्या के मामले में सजा काट चुका है। जेल में उसकी पहचान विजय लांबा से हुई थी।
चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद
आरोपी ने अपने साथियों विजय लांबा, आमीर और शकील के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। घटना के लिए तखतपुर से होंडा साइन मोटरसाइकिल (CG 10 AS 2450) और अंबिकापुर से टीवीएस स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल (CG 15 CK 1036) चोरी की गई थी। दोनों मोटरसाइकिलों को बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास छिपाकर रखा गया था, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया है।
घटना में प्रयुक्त कट्टा विजय लांबा के पास होना बताया गया है। फरार आरोपियों की तलाश लगातार जारी है।
पुलिस टीम की अहम भूमिका
इस पूरी कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीसीयू/ग्रामीण श्री अनुज कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन श्री निमीतेश सिंह, एसीसीयू, साइबर सेल और थाना सरकंडा की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
बिलासपुर पुलिस ने एक बार फिर यह साबित किया है कि गंभीर अपराधों में सीसीटीवी और तकनीकी साक्ष्य अपराधियों तक पहुंचने में अहम भूमिका निभा रहे हैं, और कानून से बच पाना अब आसान नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!